नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में पीपुल्स फोरम के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नाराज प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्तमान में देशभर से महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म जैसी वारदात सामने आ रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाली में लिखे जाएंगे रामलीला के पद और चौपाई, सावणी और गंगाड़ी लोकबोली का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारी पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि हाथरस में युवती के साथ जो घटना घटी है वो उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामयाबी है. लिहाजा अब इस पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में एक गठित कमेटी का गठन कर करना चाहिए, जिससे असलियत सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके.