कोटद्वार: प्रदेश में जहां एक ओर भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर कोटद्वार दुगड्डा के समीप बरसाती नाले से सामने आई है. जहां एक स्कूटी सवार जान जोखिम में डालकर नाला पार करता दिखाई दिया. गनीमत रही कि स्कूटी सवार किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन स्कूटी में रखा सामान उफनते नाले में बह गया.
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहा था. वहीं, बीते देर रात से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के कोटद्वार दुगड्डा रोड पर बहने वाला बरसाती नाला उफान पर है. इसी बीच एक स्कूटी सवार नाले को पार करने लगा, जैसे ही स्कूटी सवार नाला पार करने लगा तो लोगों की सांसें थम गई. गनीमत रही कि स्कूटी सवार किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन स्कूटी में रखा सामान उफनते नाले में बह गया.
पढ़ें-देहरादून में सुबह से झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट
नाले में हुई घटनाएं: 16 अगस्त 2015 में नाले में बाइक सवार की बहने से मौत हो गई. 21 जुलाई 2016 को नाले में कार बह गई और परिवार बाल बाल बचा. 26 जुलाई 2016 में नाले में बाइक बही, बाइक सवार की मौत. 16 अगस्त 2017 में नाले में कार बहने से परिवार बड़ी मुश्किल से बचा. 21 जुलाई 2020 को नाले में कार बही और तीन लोगों की मौत हो गई.