रामनगर: मॉनसून सत्र के चलते सिंचाई विभाग और प्रशासन ने रामनगर के कोसी बैराज व आसपास की नदियों में प्रवेश वर्जित किया है, लेकिन रामनगर और आसपास के लोग प्रशासन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
कोसी बैराज पर आज नदी में बाहरी लोगों की भीड़ होने की सूचना पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां हड़कंप मच गया. लोग पुलिस को देखकर भागते दिखाई दिए. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया. कार्रवाई के तौर पर उनका चालान कर जुर्माना भी वसूला.
पढ़ें- Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक
इस दौरान कुछ लोग मौके पर अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए. इन सभी बाइकों को पुलिस ने कोतवाली लाकर लावारिस में दाखिल करने की कार्रवाई की गई. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कोसी बैराज क्षेत्र में पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने मॉनसून के दौरान नदी में प्रवेश न करने और लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.