नैनीताल: नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार नवाजिश खालिक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय जनता अपनी मांग पर अड़ी हुई थी.
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राहुल शाह को साफ कह दिया है कि नारायण नगर क्षेत्र ने कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं बनेगा. इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए. इस दौरान स्थानीय लोगों की एसडीएम और तहसीलदार से तीखी नोकझोंक भी हुई. क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत का कहना है कि बिना स्थानीय लोगों की सहमति और नियमों को ताक पर रखते हुए नगर पालिका ने कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है.
पढ़ें- यूकेडी ने की पीसीएस और समूह ग की भर्तियां स्थगित की मांग, जानें वजह
क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत का कहना है कि क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित होगा तो आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण और कई बीमारियां फैलेंगी. साथ ही क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लिहाजा जल्द से जल्द नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए. जब तक स्थान परिवर्तित नहीं होगा तब तक क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहेगा.
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल शाह का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की गई. सभी को बताया गया कि कि कूड़ा निस्तारण प्लांट से किसी भी प्रकार से क्षेत्रवासियों को दिक्कत नहीं होगी. कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने में किसी भी प्रकार के नियमों की अनदेखी नहीं की गई है. जल्द ही क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण किया जाए.