ETV Bharat / state

हल्द्वानी: अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, तहसील में डाला डेरा

मांगों को लेकर बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Haldwani
मांगों को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 2:23 PM IST

हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और जिन परिवारों के बीपीएल कार्ड नहीं हैं उनको नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है.

जबकि, बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पेयजल कनेक्शन की आवश्यकता है. ऐसे में उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं होने के चलते हैं कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ.

इसके अलावा विधवा पेंशन भी महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है. साथ ही विधवा महिलाओं के बेटियों के शादी के लिए मिलने वाले सहायता राशि भी पिछले 3 सालों से नहीं मिल पाई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार की कई योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें-कैबिनेट के फैसले: 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 23 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अल्पसंख्यक समाज के साथ भेदभाव कर रही है. इंदिरा नगर और बनभूलपुरा के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सड़कों को ठीक नहीं कर रही है. जो आए दिन हादसों का सबब बने हुए हैं. वहीं, इस प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और जिन परिवारों के बीपीएल कार्ड नहीं हैं उनको नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है.

जबकि, बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पेयजल कनेक्शन की आवश्यकता है. ऐसे में उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं होने के चलते हैं कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ.

इसके अलावा विधवा पेंशन भी महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है. साथ ही विधवा महिलाओं के बेटियों के शादी के लिए मिलने वाले सहायता राशि भी पिछले 3 सालों से नहीं मिल पाई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार की कई योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें-कैबिनेट के फैसले: 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 23 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अल्पसंख्यक समाज के साथ भेदभाव कर रही है. इंदिरा नगर और बनभूलपुरा के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सड़कों को ठीक नहीं कर रही है. जो आए दिन हादसों का सबब बने हुए हैं. वहीं, इस प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Last Updated : Jul 27, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.