हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली के बिंदुखत्ता क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को देखा. विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को मामले की सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक खुरपियाखत्ता गांव में हीरा सिंह मेहरा ने अपने घर से पास 15 फीट लंबे अजगर को देखा तो उनके होश फख्ता हो गए. कुछ ही देर में अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. डर के मारे किसी में भी अजगर को पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई. इतने में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें- गाड़ी के नीचे आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घरवालों के उड़े होश
वन आरक्षी पान सिंह मेहता ने अपनी टीम के साथ मिलकर विशालकाय अजगर को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा. वन आरक्षी मेहता ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 15 फीट थी, जो खास प्रजाति का अजगर है. ये अजगर कई छोटे जानवरों को अपना निवाला बना सकता है. बच्चों को भी ऐसे सांपों से खतरा रहता है.