हल्द्वानी/रामनगर: बीते दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. आपदा के घाव अभी भी हरे हैं, लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराने में प्रशासन और कुछ लोग आगे आकर कार्य कर रहे हैं. लालकुआं बिंदुखता क्षेत्र के इंदिरा नगर-2 में 5 मकान गौला में समा गए थे, अब उन परिवारों को भविष्य की चिंता सता रही है. वहीं समाजसेवी संध्या डालाकोटी और उनके पति किरण ने उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया है. साथ ही 500 स्क्वायर फीट जमीन प्रति परिवार को देने की बात कही है.
गौर हो कि प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कुमाऊं में कमोवेश ऐसे हालात अन्य जनपदों में भी बने हुए हैं. दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के अधिकतर सड़क मार्ग बंद हैं, आपदा से रामगढ़ और खैरना को भी खासा नुकसान पहुंचा है. जहां सड़क मार्ग टूटने के चलते उन इलाकों में खाने पीने की संकट खड़ा हो गया है. इसी के तहत आज जिला प्रशासन ने हल्द्वानी से एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से खैरना को राहत सामग्री भेजी है.
पढ़ें-नारायणबगड़ के डुंग्री गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात
जिसमें दूध,पानी के बोतल के अलावा बिस्कुट, दवाइयां और राशन को भेजा है. जिससे पीड़ितों को राहत दी जा सके. नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र का कहना है कि राहत सामग्री और भेज जानी है इसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है. प्रथम चरण में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र खैरना को राहत सामग्री भेजी गई है आज अन्य जगहों पर भी राहत सामग्री भेजी जानी है. इसके अलावा स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी राहत सामग्री छोटी गाड़ियों के माध्यम से पहाड़ों पर भेज रहे हैं. जिससे कि आपदा प्रभावित लोगों को सहायता की जा सके.
पढ़ें-रुड़की: जलभराव की समस्या से परेशान, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
रामनगर में राहत में जुटी कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने चुकुम के ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी. साथ ही ग्रामीणों द्वारा जब अन्य सामानों के लिए भी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष से डिमांड की गयी, उसे राफ्टिंग के जरिए तुरंत गांव तक पहुंचाया गया. रणजीत सिंह रावत ने बताया कि वह लगातार ऐसे क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है और जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है.