ETV Bharat / state

उफनते नालों-झरनों में भारी न पड़ जाए मौज-मस्ती, हादसों से लोग नहीं ले रहे सबक

मॉनसून सीजन में पर्यटक और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नालों और झरनों में मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. हल्द्वानी में ऐसे दृश्य आम हैं. लोग बीते दिनों के हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं.

haldwani news
उफनते झरने और नाले के पास मौज-मस्ती कर रहे लोग,
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:59 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से नदी-नाले और झरने उफान पर हैं. लेकिन इस सब के बीच काठगोदाम- नैनीताल हाईवे पर पहाड़ों से गिरने वाले कई झरने पड़ते हैं. इनमें पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए. पुलिस-प्रशासन इससे बेपरवाह बना हुआ है.

गौर हो कि मॉनसून सीजन में अचानक नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है. काठगोदाम से लेकर नैनीताल के बीच पहाड़ों से गिरने वाले कई झरने इन दिनों रौद्र रूप में हैं. वहीं कुछ पर्यटक और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर मौज-मस्ती करते और सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.

जोखिम भरी मौज-मस्ती

पढ़ें- उत्तरकाशी: जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू

मॉनसून सीजन में पहाड़ों पर जरा सी चूक किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है. पुलिस ने कई झरनों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाये हैं, उसके बावजूद भी लोग मौज-मस्ती कर रहे हैं. पूर्व में भी झरने पर हादसे हो चुके हैं. उसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन द्वारा इस दिशा में सख्ती नहीं दिखाई जा रही है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि बरसात के मद्देनजर झरने और नालों के किनारे लोगों के जाने पर प्रतिबंध किया गया है.

पढ़ें- देहरादून में गिरासू भवन दे रहे मौत को न्योता, नोटिस देकर हो रही खानापूर्ति

इसके बावजूद भी पुलिस गश्त कर नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा ऑपरेशन मर्यादा के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र पर जाकर मौज-मस्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी: प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से नदी-नाले और झरने उफान पर हैं. लेकिन इस सब के बीच काठगोदाम- नैनीताल हाईवे पर पहाड़ों से गिरने वाले कई झरने पड़ते हैं. इनमें पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए. पुलिस-प्रशासन इससे बेपरवाह बना हुआ है.

गौर हो कि मॉनसून सीजन में अचानक नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है. काठगोदाम से लेकर नैनीताल के बीच पहाड़ों से गिरने वाले कई झरने इन दिनों रौद्र रूप में हैं. वहीं कुछ पर्यटक और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर मौज-मस्ती करते और सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.

जोखिम भरी मौज-मस्ती

पढ़ें- उत्तरकाशी: जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू

मॉनसून सीजन में पहाड़ों पर जरा सी चूक किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है. पुलिस ने कई झरनों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाये हैं, उसके बावजूद भी लोग मौज-मस्ती कर रहे हैं. पूर्व में भी झरने पर हादसे हो चुके हैं. उसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन द्वारा इस दिशा में सख्ती नहीं दिखाई जा रही है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि बरसात के मद्देनजर झरने और नालों के किनारे लोगों के जाने पर प्रतिबंध किया गया है.

पढ़ें- देहरादून में गिरासू भवन दे रहे मौत को न्योता, नोटिस देकर हो रही खानापूर्ति

इसके बावजूद भी पुलिस गश्त कर नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा ऑपरेशन मर्यादा के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र पर जाकर मौज-मस्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.