रामनगरः उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी रामनगर में खोली गई है. जहां आर्ट गैलरी में कॉर्बेट पार्क के वन्य जीवों की तस्वीरों को संजोए गया है. आर्ट गैलरी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की उन तस्वीरों का विशाल संग्रह मिलता है, जिसे उन्होंने अपनी जोखिम में डालकर खींची थी. यहां वन्य जीवों के सैकड़ों तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मिलती है.
कई बार हुआ हिंसक जानवरों से सामना: दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पहले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने 10 सालों में खींची गई दुर्लभ तस्वीरों को इकट्ठा कर एक वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी खोली है. आर्ट गैलरी को उन्होंने 3 साल पहले शुरू किया था. यह आर्ट गैलरी रामनगर से 5 किलोमीटर दूर रिंगोड़ा क्षेत्र में है. जहां वन्यजीवों और तस्वीर से जुड़ी जानकारी कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों को दिया जाता है.
दीपक की तस्वीरों की हर कोई करता है सराहना: बता दें कि कई चुनिंदा फोटो खींचने के लिए दीप रजवार को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. दीप रजवार की कई फोटो ने देश के साथ ही विदेशों में भी खूब नाम कमाया. जिसमें मछली पकड़ते बाज की तस्वीर हो या बाघ का नदी पर कूदने की तस्वीर या फिर हाथियों की लड़ने की तस्वीर. ऐसे सैकड़ों तस्वीरें हैं, जिन्हें रजवार ने अपने कैमरे कैद किया है. उनके इन तस्वीरों के लिए दीप रजवार को कई खिताबों से भी नवाजा गया है.
वन्य जीवों की तस्वीरों का मिलता है विशाल संग्रहः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में खुले आर्ट गैलरी को पर्यटक काफी पसंद करते हैं. उनके आर्ट गैलरी में कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्य जीवों की तस्वीरों का संग्रह मिलता है. इस वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित फोटोग्राफर अनूप शाह भी आ चुके हैं. उन्होंने इस आर्ट गैलरी और दीप रजवार के प्रयासों को काफी सराहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के भालू हुए बवाली, खतरनाक ढंग से बदल रहा Hibernation, पढ़ें वजह
प्रकृति और वन्य जीवों के महत्व को दर्शाता है आर्ट गैलरीः वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार बताते हैं कि आर्ट गैलरी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की जानकारी देना है. साथ ही उनके महत्व को बताना है. उन्होंने कहा कि कई बार फोटो खींचने के दौरान उन्हें ऐसा लगा कि आज उनकी जान नहीं बच पाएगी. कई बार बाघ और हाथी ने उन पर हमला करने की कोशिश भी की, जिसमें वो बाल-बाल बचे. उनका कहना है कि शिकारी जानवरों की तस्वीरें लेना बिना जोखिम लिए संभव नहीं था.
पर्यटक भी फोटो गैलरी से हो रहे रूबरू: वहीं, नेचर गाइड उर्मिला बेलवाल कहती हैं कि दीप रजवार कॉर्बेट के पहले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं. जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों तस्वीरें ली हैं. उनका कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में आने वाले पर्यटकों को अगर बाघ आदि के दीदार नहीं होते तो उन्हें आर्ट गैलरी में बाघों समेत अन्य वन्यजीवों की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. साथ ही उनसे जुड़ी जानकारियों से भी पर्यटक रूबरू होते हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यहां सर्दी में सांप कंबल में ले रहे मजे, अन्य जानवर ले रहे हीटर का आनंद