रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते गौजानी गांव में लगातार एक ही क्षेत्र में शाम के वक्त गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगने वाले बिजरानी रेंज के प्लॉट नंबर 7 व 11 में गुलदार की चहलकदमी जारी है. वहीं, गुलदार दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि शाम होते ही रामनगर के कानियां गांव स्थित पीएनबी बैंक के पास में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पिछले कई समय से इसकी तस्वीर कैद हो रही है. सीसीटीवी में 2 गुलदार लगातार इसी रास्ते पर शाम होते ही दिखाई दे रहे हैं. क्षेत्र के लोग पहले से ही बाघ के आतंक से परेशान हैं. पिछले हफ्ते ही बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. अब लगातार गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में दहशत है.
ये भी पढ़ें: 2017 की चुनावी हार की ठीकरा फोड़ने वालों को हरदा ने दिया जवाब, लिखी ये बात
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है. उस एरिया में कैमरा ट्रैप लगाकर गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गुलदार के मूवमेंट से किसी को नुकसान ना हो.