रामनगर: नैनीताल जिले के पम्पापुरी के पास एक व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस को सौंपा.
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान: गौर हो कि बीते दिन आपदा कंट्रोल रूम और एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामनगर के पास कोसी नदी में डूब गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुट गई. एसडीआरएफ की सर्चिंग टीम को काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद टीम ने शव को पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस ने गंगा में डूब रहे युवक को बचाया, बागेश्वर में तालाब में डूबने से दिल्ली के प्रिंस की मौत
एसडीआरएफ ने शव को पुलिस को किया सुपुर्द: एसडीआरएफ उप निरीक्षक मनीष भाकुनी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की, लेकिन उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद टीम ने दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान डूबे हुए व्यक्ति के शव को कोसी बैराज से बरामद कर लिया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम निहाल पुत्र हरीश राम है, जो चोरपानी रामनगर का रहने वाला था.