हल्द्वानी: मरीजों की जीवनदायिनी कहे जाने वाली 108 आपातकालीन सेवा वाहन अस्पताल और लोगों के लिए अब मुसीबत भी बन रही हैं. पुरानी और खटारा हो चुके 108 सेवा हल्द्वानी के मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्पताल के साथ-साथ लोगों के लिए मुसीबत भी बन रहे हैं. बताया जा रहा है कि खटारा और बदहाल हो चुकी यह 108 सेवा पिछले कई सालों से अस्पताल परिसर में जंग खा रही हैं. यहां तक कि 108 सेवा असामाजिक तत्वों के साथ-साथ सांपों का अड्डा भी बनी हुई हैं.
कई सालों से जंग खा रहे वाहन: लोगों का कहना है कि 108 सेवा वाहन के आसपास जंगल और झाड़ी खड़े हो गए हैं जहां भारी संख्या में सांपों का अड्डा भी बना हुआ है. यहां तक कि सांप झाड़ियों से निकल अस्पताल तक पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों को खतरा बना रहता है. मोटाहल्दू अस्पताल परिसर में करीब एक दर्जन 108 वाहन पिछले कई सालों से जंग खा रहे हैं. लेकिन विभाग इनको हटाने और नीलाम करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है.
पढ़ें-Adulteration in Haldwani: मिलावटखोरी के 308 मामले एडीएम कोर्ट में पेंडिंग, बढ़ रहा सेहत से खिलवाड़ का खेल
सीएमओ भागीरथी जोशी ने क्या कहा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल भागीरथी जोशी का कहना है कि नए टेंडर के बाद खराब गाड़ियों को रोड से हटा दिया गया. जिसके बाद गाड़ियों को अस्पताल परिसर में रखा गया है, जो ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं. इनकी नीलामी की कार्रवाई की जा रही है. असामाजिक तत्व और सांपों का अड्डा की बात है तो झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई कर व्यवस्था ठीक कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में वर्तमान समय में 18 विभागीय एंबुलेंस ऐसे हैं जो पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और इनकी नीलामी की प्रक्रिया की जानी है. उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई भी की गई है. शासन से अनुमति मिलते ही नीलामी की कार्रवाई कर दी जाएगी.