ETV Bharat / state

नैनीताल: पहाड़ी राज्यों के लिए आपदा प्रबंधन नीति निर्माण में जुटे देशभर के अधिकारी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आपदा प्रबंधन नीति निर्माण (Disaster Management Policy) को लेकर नैनीताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली शुभारंभ किया. इस दो दिवसीय कार्यशाला में में हिमालयी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:00 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन नीति निर्माण (Disaster Management Policy) को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस कार्यशाला का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए पूर्व तैयारी ही आपदाओं से बचने का उपाय है. राज्य में डिजास्टर मैनेजमेंट पर होनी वालीं तमाम कार्यशालाओं में आने वाले निष्कर्ष सिर्फ थ्योरी तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय उपयोगी सिद्ध होने चाहिए.

बता दें कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में में हिमालयी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के निकले निष्कर्ष मुख्यमंत्री कार्यालय को भी ससमय उपलब्ध कराए जाएं ताकि इन अनुभवों को समय पर उपयोग किया जा सके. हमें डिजास्टर मैनेजमेंट में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल को महत्व देना है.

नैनीताल में जुटे देशभर के अधिकारी.

पढ़ें- केदारनाथ दर्शन के बन रहे नए रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्य आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरों के बीच पर्वतीय राज्यों की आपदा से लड़ने की चुनौती और भी बढ़ी है. साथ ही जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियरों की पिघलने की गति तेज हुई है. ग्लोबल वार्मिंग के चलते पेयजल स्रोत व्यापक रूप से सूखने लगे हैं. लिहाजा, भविष्य में होने वाले बड़े संघर्ष का कारण पेयजल भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर सम्पादित किया गया, जिसके कारण ही बहुत कम समय में उत्तराखंड देवभूमि की पहचान बाबा केदार की स्थली का न केवल पुनर्निर्माण किया गया, बल्कि बाबा केदार के धाम को एक विहंगम एवं अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है.

विकास को आपदा से जुड़ना बेहद जरूरी पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट: कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा हिमालय क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए, पहाड़ों में हो रही छेड़छाड़ आपदा का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगातार तेजी से दबाव बढ़ा है. पहाड़ों और नदियों में बेतहाशा खनन हो रहा है. इसके अलावा नियम विरुद्ध तरीके से पहाड़ों में हो रहे कार्यों के बाद वहां से निकलने वाले मलबे को नदियों के किनारे डंप किया जा रहा है, जो आपदा का सबसे बड़ा कारण बन रही है,

पढ़ें- नैनीताल: पहाड़ी राज्यों के लिए आपदा नीति बनाने को लेकर होगा मंथन

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजनैतिक इच्छाशक्ति के अभाव में उत्तराखंड के पहाड़ों में आपदा ग्रस्त क्षेत्र आज भी बदहाल हैं. राजनीतिक इच्छा शक्ति के चलते राहत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, चंडी प्रसाद भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से विकास कार्यों को आपदा के कार्यों से जोड़ने की मांग की है, ताकि पहाड़ों में हो रहे कार्यों की योजना बनाई जा सके. इस दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी के महानिदेशक बीपी पांडे ने कहा कि कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है.

इसका उद्देश्य आपदा से निपटने के लिए और उससे पहले की नीति, तैयारियों और आपदा के दौरान होने वाली जनहानि को कम करना है. सड़क और मेडिकल नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत करना है. साथ ही पहाड़ी राज्यों के संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ट्रेनिंग देना है, ताकि आपदा के दौरान घटनाएं कम हो सके. बैठक में इन सभी चीजों को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. कार्यशाला में प्रधानमंत्री के 10 एजेंडों के बिन्दुओं पर चर्चा, रिजनल फ्रेम वर्क तथा बेस्ट प्रैक्टिसेस पर चर्चा की जाएगी.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन नीति निर्माण (Disaster Management Policy) को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस कार्यशाला का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए पूर्व तैयारी ही आपदाओं से बचने का उपाय है. राज्य में डिजास्टर मैनेजमेंट पर होनी वालीं तमाम कार्यशालाओं में आने वाले निष्कर्ष सिर्फ थ्योरी तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय उपयोगी सिद्ध होने चाहिए.

बता दें कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में में हिमालयी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के निकले निष्कर्ष मुख्यमंत्री कार्यालय को भी ससमय उपलब्ध कराए जाएं ताकि इन अनुभवों को समय पर उपयोग किया जा सके. हमें डिजास्टर मैनेजमेंट में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल को महत्व देना है.

नैनीताल में जुटे देशभर के अधिकारी.

पढ़ें- केदारनाथ दर्शन के बन रहे नए रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्य आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरों के बीच पर्वतीय राज्यों की आपदा से लड़ने की चुनौती और भी बढ़ी है. साथ ही जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियरों की पिघलने की गति तेज हुई है. ग्लोबल वार्मिंग के चलते पेयजल स्रोत व्यापक रूप से सूखने लगे हैं. लिहाजा, भविष्य में होने वाले बड़े संघर्ष का कारण पेयजल भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर सम्पादित किया गया, जिसके कारण ही बहुत कम समय में उत्तराखंड देवभूमि की पहचान बाबा केदार की स्थली का न केवल पुनर्निर्माण किया गया, बल्कि बाबा केदार के धाम को एक विहंगम एवं अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है.

विकास को आपदा से जुड़ना बेहद जरूरी पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट: कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा हिमालय क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए, पहाड़ों में हो रही छेड़छाड़ आपदा का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगातार तेजी से दबाव बढ़ा है. पहाड़ों और नदियों में बेतहाशा खनन हो रहा है. इसके अलावा नियम विरुद्ध तरीके से पहाड़ों में हो रहे कार्यों के बाद वहां से निकलने वाले मलबे को नदियों के किनारे डंप किया जा रहा है, जो आपदा का सबसे बड़ा कारण बन रही है,

पढ़ें- नैनीताल: पहाड़ी राज्यों के लिए आपदा नीति बनाने को लेकर होगा मंथन

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजनैतिक इच्छाशक्ति के अभाव में उत्तराखंड के पहाड़ों में आपदा ग्रस्त क्षेत्र आज भी बदहाल हैं. राजनीतिक इच्छा शक्ति के चलते राहत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, चंडी प्रसाद भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से विकास कार्यों को आपदा के कार्यों से जोड़ने की मांग की है, ताकि पहाड़ों में हो रहे कार्यों की योजना बनाई जा सके. इस दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी के महानिदेशक बीपी पांडे ने कहा कि कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है.

इसका उद्देश्य आपदा से निपटने के लिए और उससे पहले की नीति, तैयारियों और आपदा के दौरान होने वाली जनहानि को कम करना है. सड़क और मेडिकल नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत करना है. साथ ही पहाड़ी राज्यों के संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ट्रेनिंग देना है, ताकि आपदा के दौरान घटनाएं कम हो सके. बैठक में इन सभी चीजों को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. कार्यशाला में प्रधानमंत्री के 10 एजेंडों के बिन्दुओं पर चर्चा, रिजनल फ्रेम वर्क तथा बेस्ट प्रैक्टिसेस पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.