हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित सभी सरकारी पीजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी छात्र नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कुमाऊं का सबसे बड़े कॉलेज कहे जाना वाला हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज और कुमाऊं के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से महाविद्यालयों के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. एमबीपीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने जहां सूरज भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कुमाऊं के एकमात्र महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए रिंकी कुमारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
पढ़ें- ABVP में टिकट को लेकर हंगामा, बेचने का आरोप लगाते हुए रश्मि ने दिया इस्तीफा
इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दोनों प्रत्याशी पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रहे थे. जिस तरह से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में एकजुटता है, उसका नतीजा एनएसयूआई के पक्ष में आएगा.
एमबीपीजी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के एनएसयूआई के प्रत्याशी सूरज भट्ट ने कहा कि कॉलेज के छात्रों के बीच वे पिछले कई सालों से काम करते आ रहे हैं और कोविड-19 के बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहा है. हमेशा से एनएसयूआई के जीतने का इतिहास रहा है और इस बार भी एनएसयूआई सभी सीटों पर कब्जा करेगी.