ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे कई अधिकारी, अब सचिवालय में लगाएंगे हाजिरी - minority commission review meeting

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नई नवाब ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में सभी विभागों के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में कई अधिकारी शामिल नहीं हुए. इस पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है. साथ ही उनको देहरादून सचिवालय में आकर जवाब देने की बात कही है.

eview meeting of Uttarakhand  Minorities Commission
अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:52 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम सर्किट हाउस में उत्तराखंंड अल्पसंख्यक आयोग (Uttarakhand Minorities Commission) के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब (Vice President Mazhar Naeem Nawab) ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान नईम नवाब ने कहा कि बनभूलपुरा और इंदिरा नगर में 60 करोड़ की लागत से स्कूल, अस्पताल समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ जल्द किया जाएगा.

नदारद अधिकारियों को नोटिस: समीक्षा बैठक में जो अधिकारी शामिल नहीं हुए उनसे अल्पसंख्यक आयोग ने स्पष्टीकरण मांगा है. मजहर नई नवाब ने कहा कि समीक्षा बैठक से पहले सभी अधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन उन अधिकारियों ने बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझा. नई नवाब ने कहा कि जो अधिकारी समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे हैं. उनको अपना स्पष्टीकरण देना होगा और वह स्पष्टीकरण देहरादून सचिवालय में आकर नोटिस का जवाब दें.
पढे़ं- चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील, अब 1 जून को खुलेगी सीमा

नईम नवाब ने कहा कि कुछ अधिकारी तो ऐसे थे, जिन्हें अपने विभाग के कामों के बारे में भी जानकारी नहीं थी. उन अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अगली समीक्षा बैठक में वो अपने पूरी जानकारी (डेटा) के साथ उपस्थित हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिकारी जानबूझकर समीक्षा बैठक में नहीं आया है, तो उसके खिलाफ आयोग कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है.

हल्द्वानी: काठगोदाम सर्किट हाउस में उत्तराखंंड अल्पसंख्यक आयोग (Uttarakhand Minorities Commission) के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब (Vice President Mazhar Naeem Nawab) ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान नईम नवाब ने कहा कि बनभूलपुरा और इंदिरा नगर में 60 करोड़ की लागत से स्कूल, अस्पताल समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ जल्द किया जाएगा.

नदारद अधिकारियों को नोटिस: समीक्षा बैठक में जो अधिकारी शामिल नहीं हुए उनसे अल्पसंख्यक आयोग ने स्पष्टीकरण मांगा है. मजहर नई नवाब ने कहा कि समीक्षा बैठक से पहले सभी अधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन उन अधिकारियों ने बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझा. नई नवाब ने कहा कि जो अधिकारी समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे हैं. उनको अपना स्पष्टीकरण देना होगा और वह स्पष्टीकरण देहरादून सचिवालय में आकर नोटिस का जवाब दें.
पढे़ं- चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील, अब 1 जून को खुलेगी सीमा

नईम नवाब ने कहा कि कुछ अधिकारी तो ऐसे थे, जिन्हें अपने विभाग के कामों के बारे में भी जानकारी नहीं थी. उन अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अगली समीक्षा बैठक में वो अपने पूरी जानकारी (डेटा) के साथ उपस्थित हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिकारी जानबूझकर समीक्षा बैठक में नहीं आया है, तो उसके खिलाफ आयोग कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.