नैनीताल: जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा में कोई भी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी में तैनात नहीं है. कोषागार में एक सिपाही जरूर दिखा लेकिन वो भी बिना पूछताछ के किसी को भी अंदर जाने देता है. इस तरह आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि जिले के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय की सुरक्षा राम भरोसे है.
नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे. भले ही राज्य सरकार जनता की सुरक्षा के लाख दावे करती है, लेकिन सरकार के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. हम बात नैनीताल में जिलाधिकारी कार्यालय की कर रहे हैं. यहां सुरक्षा को लेकर जब ईटीवी की टीम ने रियलिटी चेक किया तो कार्यालय में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं मिला. रियलिटी चेक के दौरान पूरे जिलाधिकारी कार्यालय कैंपस में घूमते रहे, लेकिन एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं मिला. हालांकि कोषागार में पुलिस का एक सिपाही अपनी ड्यूटी में जरूर दिखा. वह भी किसी से कोई पूछताछ करता हुआ नहीं दिखा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिलाधिकारी कार्यालय में ही सुरक्षा में लापरवाही है तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी.
पढ़ें: चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता, सकुशल वापसी के इंतजार में गर्भवती पत्नी
जिलाधिकारी कार्यालय का यह हाल उस वक्त का है जब नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल देर रात 11 बजे नैनीताल के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने पहुंचने वाले थे.