ETV Bharat / state

NH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:48 PM IST

NH-74 भूमि मुआवजा वितरण मामले के दौरान बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने किसान दिलबाग सिंह ने बुधवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है. एसआईटी ने किसान दिलबाग सिंह को भी आरोपी बनाया था.

डिजाइन फोटो

नैनीताल: एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के मामले में 9 करोड़ का मुआवजा लेने वाले किसान दिलबाग सिंह ने नैनीताल जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. घोटाले में हो रही गिरफ्तारियों के डर से दिलबाग भारत छोड़ कनाडा भाग गया था, कुछ दिन पहले ही वो भारत लौटा है. बता दें कि एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में दिलबाग सिंह के खिलाफ भूमि मुआवजा घोटाले के मामले में बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ लेने का मामला दर्ज किया था.

नैनीताल जिला कोर्ट ने भगोड़े किसान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे और कहा था कि अगर किसान वापस नहीं आता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. जिसके बाद दिलबाग सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

पढ़ें- पूनम हत्याकांड: आज ही के दिन बेरहमी से दिया गया था वारदात को अंजाम, सालभर बाद भी पुलिस के हाथ खाली

क्या है NH-74 भूमि मुआवजा घोटाला ?
2017 में NH-74 भूमि मुआवजा घोटाला सामने आया था. इस मामले में सिडकुल पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया था. मामले में एसआईटी ने जांच शुरू की. जिसमें 211 करोड़ से अधिक के घोटाले की पुष्टि हुई. जांच में पता चला कि किसानों ने बैक डेट में 143 करके अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों का मुआवजा गटक लिया है.

जिसके बाद एसआईटी ने करीब 28 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों समेत बिल्डर किसानों की गिरफ्तारी की. इसमें 5 किसानों ने पूर्व में ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका भी लगाई. उन्हीं में एक काश्तकार दिलबाग सिंह पर भी बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने का आरोप था और एसआईटी द्वारा दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया जाना था. दिलबाग सिंह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भाग गया था. जिसके बाद कोर्ट ने दिलबाग सिंह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिये थे.

जिसके बाद दिलबाग सिंह ने बुधवार नैनीताल जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. नैनीताल की विशेष अदालत ने आरोपी किसान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नैनीताल: एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के मामले में 9 करोड़ का मुआवजा लेने वाले किसान दिलबाग सिंह ने नैनीताल जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. घोटाले में हो रही गिरफ्तारियों के डर से दिलबाग भारत छोड़ कनाडा भाग गया था, कुछ दिन पहले ही वो भारत लौटा है. बता दें कि एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में दिलबाग सिंह के खिलाफ भूमि मुआवजा घोटाले के मामले में बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ लेने का मामला दर्ज किया था.

नैनीताल जिला कोर्ट ने भगोड़े किसान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे और कहा था कि अगर किसान वापस नहीं आता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. जिसके बाद दिलबाग सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

पढ़ें- पूनम हत्याकांड: आज ही के दिन बेरहमी से दिया गया था वारदात को अंजाम, सालभर बाद भी पुलिस के हाथ खाली

क्या है NH-74 भूमि मुआवजा घोटाला ?
2017 में NH-74 भूमि मुआवजा घोटाला सामने आया था. इस मामले में सिडकुल पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया था. मामले में एसआईटी ने जांच शुरू की. जिसमें 211 करोड़ से अधिक के घोटाले की पुष्टि हुई. जांच में पता चला कि किसानों ने बैक डेट में 143 करके अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों का मुआवजा गटक लिया है.

जिसके बाद एसआईटी ने करीब 28 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों समेत बिल्डर किसानों की गिरफ्तारी की. इसमें 5 किसानों ने पूर्व में ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका भी लगाई. उन्हीं में एक काश्तकार दिलबाग सिंह पर भी बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने का आरोप था और एसआईटी द्वारा दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया जाना था. दिलबाग सिंह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भाग गया था. जिसके बाद कोर्ट ने दिलबाग सिंह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिये थे.

जिसके बाद दिलबाग सिंह ने बुधवार नैनीताल जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. नैनीताल की विशेष अदालत ने आरोपी किसान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Intro:Summry

एनएच भूमि मुआवजा घोटाले मैं आरोपी किसान ने किया नैनीताल जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण।

Intro

भूमि मुआवजा वितरण मामले के दौरान बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने के मामले में एसआईटी ने किसान दिलबाग सिंह को आरोपी बनाया था, जिसके बाद से किसान भारत छोड़ कनाडा भाग गया था, एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में किसान पर भूमि मुआवजा घोटाले के मामले पर बैक डेट में 143 का 9करोड मजा लेने का मामला दर्ज किया था।


Body:एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले के मामले में नौ करोड़ का मुआवजा लेने वाले किसान दिलबाग सिंह ने नैनीताल की जिला न्यायालय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, घोटाले के मामले में हो रही गिरफ्तारी के डर से किसान भारत छोड़ कनाडा भाग गया था जिसके बाद कुछ दिन बाद ही भारत लौटा है।
वही नैनीताल जिला न्यायालय द्वारा पूर्व में भगोड़े किसान की संपत्ति कुर्क करने के भी आदेश दिए थे और कहा था अगर किसान वापस नहीं आता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की कली जाए जिसके बाद किसान वापस लौट आया।


Conclusion:2017 में nh-74 भूमि मुआवजा घोटाला सामने आया था जिसके बाद सिडकुल चौकी में केस दर्ज किया गया और मामला एसआईटी के पास पहुंचा एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की जिसमें 211 करोड़ से अधिक के घोटाले की पुष्टि भी जांच में पता चला कि किसानों ने बैक डेट पर 143 करके अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत कर करोड़ों का मुआवजा गटक लिया है जिसके बाद एसआईटी ने करीब 28 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों समेत बिल्डर किसानों की गिरफ्तारी की इसमें 5 किसानों ने पूर्व में ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका लगाई जबकि कई लोगों ने श्रेणी अभी किया था।
उन्हीं में एक काश्तकार दिलबाग सिंह पर भी बैक डेट में 143 कर 9 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने का आरोप था, और एसआईटी द्वारा दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया जाना था दिलबाग सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भाग गया था।
और आज दिलबाग सिंह ने भूमि मुआवजा घोटाले के मामले पर नैनीताल की जिला न्यायालय की विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद नैनीताल की विशेष न्यायालय ने आरोपी किसान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.