हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नवनियुक्त कुमाऊं मंडल कमिश्नर नीरज खैरवाल ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को सही तरीके से काम करने की नसीहत देते हुए लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.
कोरोना वायरस के समीक्षा के बाद कुमाऊं मंडल कमिश्नर नीरज खैरवाल ने बताया कि सभी जिलों में हालात सामान्य हैं. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने जनता से सरकार के निर्देशों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें: कोरोना 'जंग' में फर्ज के लिए 'लेडी सिंघम' ने सब कुछ किया कुर्बान, जानिए कैसे
कुमाऊं कमिश्नर ने जनता को भरोसा देते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग की सभी टीमें अलर्ट हैं. ग्रामीण इलाकों में रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है, जो हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रख रही है. खाद्य सामग्री की आपूर्ति के मामले में कुमाऊं मंडल में कोई दिक्कत नहीं है.
नैनीताल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल नैनीताल में कर्फ्यू के हालात नहीं है. नैनीताल डीएम और एसएसपी पूरी निगाह बनाए हुए हैं. समय और हालात के अनुसार जिला प्रशासन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेगा.
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि मंडल के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है. कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश से यहां नहीं पहुंच रहा है. कुछ लोग रेलवे लाइनों या अन्य जगह से आने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.