ETV Bharat / state

गर्जिया जोन को आमडंडा से संचालित करने की मांग, कॉर्बेट के निदेशक से मिले नेचर गाइड

मानसून सीजन में गर्जिया जोन के नेचर गाइडों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं. गर्जिया जोन के एंट्री गेट पर बारिश की वजह से रास्ता काफी खराब हो गया है. इस वजह से उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक से मांग की है कि बरसात के दिनों में आमडंडा से जिप्सियों का संचालन किया जाए.

Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:45 PM IST

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया जोन को बरसात के दिनों में आमडंडा से संचालित करने की मांग को लेकर नेचर गाइडों ने निदेशक धीरज पांडेय और अमित गवास्कोटी से वार्ता की. वहीं, निदेशक धीरज पांडेय ने नेचर गाइडों को हर संभव मदद देने का वादा किया.

गर्जिया जोन के नेचर गाइडों का कहना है कि मानसून सीजन में गर्जिया जोन के प्रवेश द्वार का रास्ता काफी खराब है. बारिश के चलते जिप्सियों के फिसलने की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए उनकी मांग है कि जिप्सियों की एंट्री आमडंडा बिजरानी जोन के गेट से कराई जाए.
पढ़ें- ऊपर बोल्डर तो नीचे उफनती मंदाकिनी, केदारनाथ हाईवे की हालत बेहद खराब

वहीं कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय का कहना है कि नेचर गाइडों ने गर्जिया जोन को आमडंडा से संचालित करने की मांग की है. नियमानुसार गेट को शिफ्ट करने का प्रावधन होगा तो नेचर गाइडों की हर संभव मदद की जाएगी.

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया जोन को बरसात के दिनों में आमडंडा से संचालित करने की मांग को लेकर नेचर गाइडों ने निदेशक धीरज पांडेय और अमित गवास्कोटी से वार्ता की. वहीं, निदेशक धीरज पांडेय ने नेचर गाइडों को हर संभव मदद देने का वादा किया.

गर्जिया जोन के नेचर गाइडों का कहना है कि मानसून सीजन में गर्जिया जोन के प्रवेश द्वार का रास्ता काफी खराब है. बारिश के चलते जिप्सियों के फिसलने की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए उनकी मांग है कि जिप्सियों की एंट्री आमडंडा बिजरानी जोन के गेट से कराई जाए.
पढ़ें- ऊपर बोल्डर तो नीचे उफनती मंदाकिनी, केदारनाथ हाईवे की हालत बेहद खराब

वहीं कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय का कहना है कि नेचर गाइडों ने गर्जिया जोन को आमडंडा से संचालित करने की मांग की है. नियमानुसार गेट को शिफ्ट करने का प्रावधन होगा तो नेचर गाइडों की हर संभव मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.