हल्द्वानी: कामलुवा गांजा रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्य समिति का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिरकत की. इसी बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूथ कांग्रेस: राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसको लेकर युवा कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुद्दों पर लड़ा जाएगा और उत्तराखंड के युवा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपना मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में इन दिनों सबसे अधिक अतिक्रमण का मामला चल रहा है. जिससे आम जनता त्रस्त है. ऐसे में अतिक्रमण प्रदेश के लिए बड़ा मुद्दा है और इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आम जनता के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा
कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक: इसके अलावा प्रदेश में इन दिनों किसानों की भूमि संबंधी रेरा का मामला भी तूल पकड़े हुए है. यूथ कांग्रेस का काम है कि जनता से जुड़े इन मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जा रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों को बताएंगे, जबकि भाजपा की कुनीतियों को उजागर करेंगे. जिससे केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन सके और इस बार विश्वास है कि आम जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए राह नहीं आसान! बागेश्वर उपचुनाव के नतीजों की समीक्षा करने में जुटी पार्टी