हल्द्वानी: कोरोना महामारी (corona pandemic) के इस संकट में राष्ट्रीय कांग्रेस (national congress) के नेतृत्व में कोविड रिलीफ टास्क फोर्स (covid relief task force) की अहम रीजनल वर्चुअल बैठक (regional virtual meeting) हुई. जिसमें कोविड रिलीफ टास्क फोर्स के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद के अलावा अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पवन बंसल, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मनीष चतरथ, अजोय कुमार, पवन खेड़ा के साथ विस्तृत चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे ज्यादा पैसे, नींद में स्वास्थ्य महकमा
बैठक में उत्तराखंड से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Opposition Leader Indira Hridayesh) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल (Congress state president Pritam Singh included) रहे. इस दौरान प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे कोविड रिलीफ टास्क फोर्स पर विशेष चर्चा की गई. जिसमें राहत कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गई.
इस बैठक में कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government) द्वारा वैक्सीनेशन (vaccination) में की जा रही ढिलाई पर भी चर्चा की गई. बैठक में गुलाम नबी आजाद ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की हालातों का भी जायजा लिया और इस पर विस्तृत चर्चा की.