ETV Bharat / state

नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में जल्द बिछाई जाएगी गैस पाइपलाइन, राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिए निर्देश

गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल कंपनी को निर्देशित किया है. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि गैस पाइपलाइन का अब विधानसभा वार विस्तार किया जाना आवश्यक है. लिहाजा उनके लोकसभा क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन का सर्वे का कार्य किया जाए.

Haldwani Latest News
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 9:24 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल कंपनी को निर्देशित किया है. इसके अलावा अजय भट्ट ने सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अवगत कराया कि उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में सभी जिलों का सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाने की शीघ्र कार्रवाई की जाए.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल के चेयरमैन मनोज जैन से कहा कि गैस पाइपलाइन का अब विधानसभा वार विस्तार किया जाना आवश्यक है. लिहाजा उनके लोकसभा क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन का सर्वे का कार्य किया जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वर्तमान में नैनीताल और भीमताल विधानसभा में सर्वे किया जा रहा है, जबकि हल्द्वानी में शहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य गतिमान है.

पढ़ें-CTR के निदेशक राहुल कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शासन ने जारी किया नोटिस

इसी तरह अन्य विधानसभाओं में भी जल्द सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी.उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन बिछने से जहां लोगों की ईंधन बचत होगी वहीं जंगलों की अंधाधुंध कटान व वनाग्नि से जंगलों को हो रहे नुकसान से भी बचाया जा सकेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नीति के अनुसार पर्यावरण बचाने के लिए गैस पाइपलाइन बिछाना आवश्यक भी है.

हल्द्वानी: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल कंपनी को निर्देशित किया है. इसके अलावा अजय भट्ट ने सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अवगत कराया कि उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में सभी जिलों का सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाने की शीघ्र कार्रवाई की जाए.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल के चेयरमैन मनोज जैन से कहा कि गैस पाइपलाइन का अब विधानसभा वार विस्तार किया जाना आवश्यक है. लिहाजा उनके लोकसभा क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन का सर्वे का कार्य किया जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वर्तमान में नैनीताल और भीमताल विधानसभा में सर्वे किया जा रहा है, जबकि हल्द्वानी में शहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य गतिमान है.

पढ़ें-CTR के निदेशक राहुल कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शासन ने जारी किया नोटिस

इसी तरह अन्य विधानसभाओं में भी जल्द सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी.उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन बिछने से जहां लोगों की ईंधन बचत होगी वहीं जंगलों की अंधाधुंध कटान व वनाग्नि से जंगलों को हो रहे नुकसान से भी बचाया जा सकेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नीति के अनुसार पर्यावरण बचाने के लिए गैस पाइपलाइन बिछाना आवश्यक भी है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.