नैनीताल: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन सरकार के इस फैसले का व्यापारी लगातार विरोध कर रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को व्यापार मंडल नैनीताल ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया है.
बता दें कि भले ही प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा शनिवार व रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन सरकार के इस फैसले के विरोध में नैनीताल के व्यापारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. आज नैनीताल व्यापार मंडल ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि शनिवार व रविवार को सरकार के द्वारा लॉकडाउन करने का फैसला उचित नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश भर में शनिवार व रविवार को शराब की दुकानों को तो खोला है पर और बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद किया हुआ है, जिसका व्यापारी विरोध करते हैं.
पढ़े- लॉकडाउन के बाद बढ़ी सेकेंड हैंड कार की डिमांड, इन गाड़ियों की डिमांड में उछाल
वहीं, व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटक नगरी है और यहां वीकेंड पर पर्यटकों की आमद रहती है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा उनकी किसी भी मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार पर व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर सरकार जल्द ही नैनीताल को लॉकडाउन मुक्त नहीं करेगी तो व्यापारी नैनीताल में उग्र आंदोलन करेंगे.