ETV Bharat / state

नैनीताल पर्यटन अधिकारी पर होम स्टे लाभार्थी से रिश्वत मांगने का आरोप, कमिश्ननर के दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 7:01 PM IST

जिला पर्यटन अधिकारी पर होम स्टे लाभार्थी से सब्सिडी के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ. मामला कुमाऊं कमिश्नर तक पहुंच चुका है. कमिश्नर ने मामले को गंभीर बताया है. साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीतालः जिला पर्यटन अधिकारी पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के होम स्टे लाभार्थी से रिश्वत मांगने का आरोप (Accused of demanding bribe from home stay beneficiary) लगा है. लाभार्थी ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से शिकायत की है. शिकायत के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने डीएम को मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में एक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के लाभार्थी की ओर से शिकायत की गई है. जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप (District tourism officer accused of demanding bribe) लगाया गया है. लाभार्थी ने पर्यटन अधिकारी से हुई वार्ता का ऑडियो क्लिप भी आयुक्त को उपलब्ध कराया है. इसके बाद आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को मामले में तत्काल जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही प्रकरण सचिव पर्यटन को भी भेज दिया गया है.

वहीं, मामले में पर्यटन अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोपों पर कोई सच्चाई नहीं है. यदि कोई ऑडियो ऐसी है और तथ्यों में सच्चाई है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में छेड़खानी का विरोध पड़ा भारी, मनचलों ने पिता के साथ की मारपीट

ऑडियो में बातचीतः जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा होम स्टे संचालक के बीच चार मिनट के ऑडियो में योजना में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बात हो रही है. ऑडियो में जिला पर्यटन अधिकारी साफ कह रहे हैं कि वह अकेले पूरे कमीशन के हकदार नहीं हैं, विभिन्न स्तरों पर देना पड़ता है. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि वह तो चले जाएंगे. लेकिन उनकी फाइल तथा ऑफिस का स्टाफ तो यहीं रहेगा.

नैनीतालः जिला पर्यटन अधिकारी पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के होम स्टे लाभार्थी से रिश्वत मांगने का आरोप (Accused of demanding bribe from home stay beneficiary) लगा है. लाभार्थी ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से शिकायत की है. शिकायत के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने डीएम को मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में एक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के लाभार्थी की ओर से शिकायत की गई है. जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप (District tourism officer accused of demanding bribe) लगाया गया है. लाभार्थी ने पर्यटन अधिकारी से हुई वार्ता का ऑडियो क्लिप भी आयुक्त को उपलब्ध कराया है. इसके बाद आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को मामले में तत्काल जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही प्रकरण सचिव पर्यटन को भी भेज दिया गया है.

वहीं, मामले में पर्यटन अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोपों पर कोई सच्चाई नहीं है. यदि कोई ऑडियो ऐसी है और तथ्यों में सच्चाई है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में छेड़खानी का विरोध पड़ा भारी, मनचलों ने पिता के साथ की मारपीट

ऑडियो में बातचीतः जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा होम स्टे संचालक के बीच चार मिनट के ऑडियो में योजना में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बात हो रही है. ऑडियो में जिला पर्यटन अधिकारी साफ कह रहे हैं कि वह अकेले पूरे कमीशन के हकदार नहीं हैं, विभिन्न स्तरों पर देना पड़ता है. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि वह तो चले जाएंगे. लेकिन उनकी फाइल तथा ऑफिस का स्टाफ तो यहीं रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.