ETV Bharat / state

नैनीताल पुलिस विभाग में बंपर तबादले, इन 21 दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट - भूपेंद्र मेहता रामगढ़ चौकी के प्रभारी बने

21 sub inspectors transferred in Nainital नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में बंपर ट्रांसफर हुए हैं. 21 सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है. टीपी नगर चौकी, वनभूलपुरा और लालकुआं समेत बेतालघाट के दरोगा भी बदले गए हैं. इस खबर में पढ़िए किस दरोगा को कहां मिला नया चार्ज. Nainital Police Transfer News, Nainital Police Transfer, Nainital Daroga transfer

nainital police news
नैनीताल पुलिस समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:36 AM IST

हल्द्वानी: काफी दिनों से एक ही थाना चौकी में जमे सब इंस्पेक्टरों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने ट्रांसफर किया है. एसएसपी ने 21 दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने कहा कि कई थाना, चौकियों में पुलिस की कमी को देखते हुए बदलाव किया गया है.

sub inspectors transferred in Nainital
एसएसपी ने 21 दरोगाओं का तबादला किया

किसका कहां हुआ ट्रांसफर: उप निरीक्षक पंकज जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर को पुलिस लाइन नैनीताल ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाए गए हैं. महिला उपरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी आरटीओ से थाना खनस्यूं ट्रांसफर की गई हैं. उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ बनाए गए हैं. उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली को थाना वनभूलपुरा ट्रांसफर किया गया है.

sub inspectors transferred in Nainital
लंबे समय से एक जगह जमे दरोगाओं का तबादला

रजनी आर्य लालकुआं से बेतालघाट ट्रांसफर: महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या थाना लालकुआं को थाना बेतालघाट भेजा गया है. महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट का तबादला थाना लालकुआं किया गया है. उप निरीक्षक हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूंगी से थाना मुखानी ट्रांसफर किए गए हैं. उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट को अब प्रभारी चौकी राजपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ को प्रभारी चौकी ओखलकांडा का जिम्मा सौंपा गया है. उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकांडा को अब प्रभारी एसओजी बनाया गया है.

भूपेंद्र मेहता रामगढ़ चौकी के प्रभारी बने: उप निरीक्षक दान सिंह मेहता वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से थाना मल्लीताल भेजे गए हैं. उप निरीक्षक आसिफ खान एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन ट्रांसफर किए गए हैं. निरीक्षक पूरन राम आगरी प्रभारी एफएफयू से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी एफएफयू से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भेजे गए हैं. उप निरीक्षक दीवान सिंह ग्वाल एसआईएस से प्रभारी चौकी आम्रपाली बनाए गए हैं. उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामगढ़ बनाए गए हैं. उप निरीक्षक बालकृष्ण आर्य प्रभारी चौकी क्वारब से एफएफयू ट्रांसफर किए गए हैं.

गुलाब सिंह का ज्योलीकोट हुआ तबादला: इसके साथ ही महिला आरक्षी उप निरीक्षक गोविन्दी टम्टा को पुलिस लाइन से चौकी क्वारब ट्रांसफर किया गया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय सिंह मेहता प्रथम थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंडी बनाकर भेजे गए हैं. उप निरीक्षक गुलाब सिंह का प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें: DIG कुमाऊं बने योगेंद्र सिंह रावत, देहरादून-हरिद्वार के कप्तान भी बदले गए, देखिए ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

हल्द्वानी: काफी दिनों से एक ही थाना चौकी में जमे सब इंस्पेक्टरों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने ट्रांसफर किया है. एसएसपी ने 21 दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने कहा कि कई थाना, चौकियों में पुलिस की कमी को देखते हुए बदलाव किया गया है.

sub inspectors transferred in Nainital
एसएसपी ने 21 दरोगाओं का तबादला किया

किसका कहां हुआ ट्रांसफर: उप निरीक्षक पंकज जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर को पुलिस लाइन नैनीताल ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाए गए हैं. महिला उपरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी आरटीओ से थाना खनस्यूं ट्रांसफर की गई हैं. उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ बनाए गए हैं. उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली को थाना वनभूलपुरा ट्रांसफर किया गया है.

sub inspectors transferred in Nainital
लंबे समय से एक जगह जमे दरोगाओं का तबादला

रजनी आर्य लालकुआं से बेतालघाट ट्रांसफर: महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या थाना लालकुआं को थाना बेतालघाट भेजा गया है. महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट का तबादला थाना लालकुआं किया गया है. उप निरीक्षक हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूंगी से थाना मुखानी ट्रांसफर किए गए हैं. उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट को अब प्रभारी चौकी राजपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ को प्रभारी चौकी ओखलकांडा का जिम्मा सौंपा गया है. उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकांडा को अब प्रभारी एसओजी बनाया गया है.

भूपेंद्र मेहता रामगढ़ चौकी के प्रभारी बने: उप निरीक्षक दान सिंह मेहता वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से थाना मल्लीताल भेजे गए हैं. उप निरीक्षक आसिफ खान एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन ट्रांसफर किए गए हैं. निरीक्षक पूरन राम आगरी प्रभारी एफएफयू से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी एफएफयू से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भेजे गए हैं. उप निरीक्षक दीवान सिंह ग्वाल एसआईएस से प्रभारी चौकी आम्रपाली बनाए गए हैं. उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामगढ़ बनाए गए हैं. उप निरीक्षक बालकृष्ण आर्य प्रभारी चौकी क्वारब से एफएफयू ट्रांसफर किए गए हैं.

गुलाब सिंह का ज्योलीकोट हुआ तबादला: इसके साथ ही महिला आरक्षी उप निरीक्षक गोविन्दी टम्टा को पुलिस लाइन से चौकी क्वारब ट्रांसफर किया गया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय सिंह मेहता प्रथम थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंडी बनाकर भेजे गए हैं. उप निरीक्षक गुलाब सिंह का प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें: DIG कुमाऊं बने योगेंद्र सिंह रावत, देहरादून-हरिद्वार के कप्तान भी बदले गए, देखिए ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.