हल्द्वानी: कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए नैनीताल के सांसद अजय भट्ट की बेटी मेघा भट्ट के एनजीओ ढाल की ओर से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को 100 पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर भेजे गए हैं. सांसद अजय भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन को सभी सामग्री भेंट की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इस महामारी के दौरान योद्धा की तरह लोगों की जान बचाने का सराहनीय काम कर रहे हैं.
बता दें, सांसद अजय भट्ट की बेटी मेघा भट्ट का ढाल संस्थान इन दिनों जम्मू-कश्मीर में अन्य राज्यों के फंसे मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री और दवाइयां वितरण करने का काम कर रहा है. वहीं सांसद अजय भट्ट की पत्नी घर में अपने हाथ से मास्क तैयार कर लोगों तक वितरण करने का काम कर रहीं हैं. अजय भट्ट की बेटी और पत्नी की ओर से इस तरह की पहल को अस्पताल प्रशासन ने भी सराहा है और कहा है कि इस तरह की सहायता महामारी से लड़ने में कारगर साबित होगी.
पढ़ें- 'कुछ ही दिनु की बात च भैजी', कविताओं से जागरूक कर रही हैं उपासना
बता दें, उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 82 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि पूरे देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 85 हजार पार हो चुका है. अब तक पूरे देश में 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है.