नैनीताल: सरोवर नगरी अपने पर्यटन और मौसम के लिए देश-दुनिया में जानी जाती है. यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं और यहां के खूबसूरत स्थलों का दीदार करते हैं. इससे उत्तराखंड को अच्छा राजस्व भी मिलता है. इसके बावजूद सरोवर नगरी नैनीताल पार्किंग जैसी समस्याओं से जूझ रही है.
नैनीताल में कार पार्किंग ना होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आ रहे हैं. इससे नैनीताल में गाड़ियों का दबाव बढ़ गया है. यहां की सभी छोटी-बड़ी पार्किंग फुल हो चुकी हैं. नैनीताल के माल रोड पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी है. इससे स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: उपद्रव में शामिल उत्तराखंड के किसानों की होगी पहचान, दिल्ली पुलिस ने मांगी मदद
स्थानीय विधायक संजीव आर्य का कहना है कि नैनीताल में पार्किंग निर्माण को लेकर राज्य सरकार संजीदा है. जल्द ही नैनीताल के फांसी गदेरा, बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र और खुरपा ताल क्षेत्र में कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत है ना हो. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों नैनीताल में लग रहे जाम को लेकर सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए शहर के बाहर एंट्री प्वाइंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.