ETV Bharat / state

नैनीताल में अभी बंद रहेंगे होटल, एसोसिएशन ने कहा- नियमों में ढील दे सरकार

अनलॉक को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को मानने से नैनीताल होटल एसोसिएशन ने इनकार कर दिया है. होटल एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र सरकार जब तक होटल खोलने के नियमों में ढील नहीं देगी, तब तक होटल नहीं खुलेंगे.

Nainital Hotel Association
नैनीताल होटल एसोसिएशन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:32 PM IST

नैनीताल: बीते 22 मार्च से बंद सरोवर नगरी नैनीताल का होटल कारोबार अभी भी कुछ समय के लिए बंद रहेगा. क्योंकि होटल कारोबारियों ने केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन कारोबार में दी गई छूट का विरोध किया है. उन्होंने पर्यटन कारोबार में पूर्ण रूप से छूट की मांग की है.

नैनीताल में अभी बंद रहेंगे होटल.

भले ही केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में होटल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी नैनीताल के होटल बंद रहेंगे. क्योंकि नैनीताल होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा होटल खोलने के नियमों में ढील नहीं दी जाएगी, तब तक नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थानों के होटल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.

वहीं, होटल एसोसिएशन ने होटल मालिकों को छूट दी है कि जो होटल कारोबारी अपने होटल खोलना चाहते हैं उन लोगों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, लेकिन किसी भी समस्या के दौरान होटल एसोसिएशन होटल खोलने वालों के साथ नहीं रहेगा.

पढ़ें- कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस पर होटल कारोबारियों का कहना है कि देश में जारी लॉकडाउन के बाद केवल नैनीताल के होटल कारोबारियों को करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है. इसके बावजूद भी कारोबार में ढील मिलने की संभावना न के बराबर मिल रही है. लिहाजा, सरकार होटल कारोबारियों को राहत देते हुए बिजली और पानी के बिलों की दरों को सीमित करे. साथ ही होटल के कर्मचारियों को वेतन देने में भी सरकार होटल स्वामियों की मदद करे.

नैनीताल: बीते 22 मार्च से बंद सरोवर नगरी नैनीताल का होटल कारोबार अभी भी कुछ समय के लिए बंद रहेगा. क्योंकि होटल कारोबारियों ने केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन कारोबार में दी गई छूट का विरोध किया है. उन्होंने पर्यटन कारोबार में पूर्ण रूप से छूट की मांग की है.

नैनीताल में अभी बंद रहेंगे होटल.

भले ही केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में होटल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी नैनीताल के होटल बंद रहेंगे. क्योंकि नैनीताल होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा होटल खोलने के नियमों में ढील नहीं दी जाएगी, तब तक नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थानों के होटल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.

वहीं, होटल एसोसिएशन ने होटल मालिकों को छूट दी है कि जो होटल कारोबारी अपने होटल खोलना चाहते हैं उन लोगों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, लेकिन किसी भी समस्या के दौरान होटल एसोसिएशन होटल खोलने वालों के साथ नहीं रहेगा.

पढ़ें- कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस पर होटल कारोबारियों का कहना है कि देश में जारी लॉकडाउन के बाद केवल नैनीताल के होटल कारोबारियों को करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है. इसके बावजूद भी कारोबार में ढील मिलने की संभावना न के बराबर मिल रही है. लिहाजा, सरकार होटल कारोबारियों को राहत देते हुए बिजली और पानी के बिलों की दरों को सीमित करे. साथ ही होटल के कर्मचारियों को वेतन देने में भी सरकार होटल स्वामियों की मदद करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.