नैनीतालः राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजर रहे दिल्ली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार समेत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
देहरादून निवासी रेनू पॉल द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजर रहे दिल्ली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं. देहरादून के राजाजी नेशनल पार्क का जलागम मोहान क्षेत्र से पूरी दून घाटी को साल भर पेयजल मिलता है. इस क्षेत्र से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे लगा हुआ है. हाईवे के चौड़ीकरण के नाम पर सरकार द्वारा करीब 2500 साल प्रजाति के पेड़ों को काटा जा रहा है. जिससे आने वाले समय में देहरादून वासियों के सामने पेयजल संकट खड़ा होगा. साथ ही पर्यावरण पर भी पेड़ों के कटान का बुरा असर पड़ेगा. लिहाजा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों के कटान पर रोक लगाई जाए.
ये भी पढ़ेंः शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डी-नोटिफाइड केस, सरकार बोली- वन विभाग से मिली NOC
मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की खंडपीठ ने नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी समेत राज्य सरकार को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (FRI) की सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.