नैनीताल: बागेश्वर के डप्टी गांव में अवैध खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे की खंडपीठ ने डीएम बागेश्वर से कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है. डीएम बागेश्वर ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट 20 मार्च को हाईकोर्ट में पेश करेंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से इलाके में हो रहे पर्यावरण नुकसान की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है.
ये भी पढे़ं: कैबिनेट विस्तार पर बोले सीएम- जल्दी के लिए भी समय की जरूरत
बता दें कि बागेश्वर के बलवंत धामी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि बागेश्वर के डप्टी गांव में कुछ लोग अवैध रूप से पट्टे की भूमि की आड़ में गांव की बुनियाद में खनन कर रहे हैं. जिससे गांव में खतरा उत्पन्न हो रहा है. इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे जिला प्रशासन ने ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया.