नैनीताल: कई बार देखा गया है कि नेताओं और अधिकारियों के परिजन नियमों की अनदेखी करते दिखाए देते हैं. जो व्यवस्था और आम जन मानस के लिए परेशानी का सबब बनती है. लेकिन इस सब के इतर सरोवर नगरी में जिलाधिकारी की पत्नी बेटे के इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाइन में लगीं और आम लोगों की तरह इलाज करवाया.
डीएम की पत्नी सुरभी बंसल वीआईपी कल्चर को दरकिनार करते हुए सबसे पहले पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगती हैं. इसके बाद वो आम लोगों की तरह पर्चा लेकर डॉक्टर को दिखाने वाली लाइन में लग जाती हैं और अपनी बारी का इंतजार करती हैं.
वहीं नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंची डीएम की पत्नी को करीब आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा. करीब आधे घंटे बाद बाल रोग विशेषज्ञ अपने कमरे में पहुंचे और उन्होंने बारी-बारी से मरीजों को देखना शुरू किया. इस दौरान किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि इस लाइन में डीएम की पत्नी अपने बच्चे के इलाज के लिए खड़ी हैं.
पढ़ें-ग्राउंड रिपोर्ट: वरुणावत पर्वत ट्रीटमेंट की सच्चाई, बरसात में रहना होगा सावधान
नैनीताल में नवनियुक्त डीएम सवीन बंसल की पत्नी ने वीआईपी कल्चर को खत्म कर लाइन में लगकर एक मिसाल पेश की है. आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकारी अपनी हनक दिखाते हुए सभी जगह अपने काम करवा लेते हैं. लेकिन नैनीताल की डीएम की पत्नी ने ऐसा नहीं किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.