हल्द्वानी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. नैनीताल जिला प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर है. वहीं, जिला प्रशासन ने आज लॉकडाउन में थोड़ी नरमी बरती. लेकिन मंगलवार से लॉकडाउन को हर जगह सख्ती से लागू कर दिया जाएगा.
बता दें, नैनीताल जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को जीरो जोन घोषित कर दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरकर माइक के माध्यम से लोगों को हिदायत दे रहा है कि लोग अपने घरों में ही रहें और सड़कों पर वाहन न चलाएं. साथ ही सड़कों पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अति आवश्यक काम होने पर ही अपने वाहनों से बाहर निकले, फालतू वाहन सड़क पर न चलाएं. अगर कोई सड़क पर फालतू वाहन चलाता दिखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े- उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
उपजिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि ट्रैफिक को जीरो जोन घोषित किया गया है. अगर अति आवश्यक सेवा के अलावा कोई भी वाहन अगर सड़क पर आते-जाते दिखेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. उसके बाद वह दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.