हल्द्वानी: मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं क्षेत्रों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. नैनीताल जनपद सहित सभी पहाड़ी जनपदों में अगले 24 घंटे तक भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर अधिकारियों को फोन को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के दौरान रास्ते बंद ना हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पीएमजीएसवाई के अलावा एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ थाने और पुलिस चौकियां अलर्ट पर है.
डीएम सविन बंसल ने कहा है कि मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है. आपदा से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा खाद्य विभाग द्वारा बरसात के दौरान रास्ते बंद हो जाने वाले स्थानों दूरस्थ क्षेत्रों राशन पहुंचा दिया गया है. जिससे किसी को खाने का संकट ना हो. इसके अलावा तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है. पुलिस, थाना और चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा पहाड़ों पर भारी मात्रा में बरसात होने पर गौला नदी सहित कई नदियां उफान पर आ सकती है. जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों को नदी किनारे नहीं जाने के निर्देश दिये गए हैं.
वहीं, जिले में हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लुढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. ऐसे में अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में मॉनसून पहुंच सकता है.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने वाडिया इंस्टीट्यूट से पूछा- केदारघाटी में दफन शवों को कैसे निकाला जाए
उधर, मॉनसून को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सुबह से हो रही झमाझम बरसात से जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरसात के चलते नगर के नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है.