हल्द्वानी: शहर में आतंक का पर्याय बन चुके आवारा पशुओं से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है. हल्द्वानी नगर निगम अब ऐसे पशुओं के लिए पशुबाड़ा बनाने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम की ओर से स्थान का चयन कर जल्द पशुबाड़ा बनाने की कवायद तेज कर दी गई है.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. आवारा पशु राहगीरों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. इसे देखते हुए अब नगर निगम इन आवारा पशुओं को शहर से दूर रखने के लिए स्थान का चयन कर पशुबाड़ा बनाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने गौलापार में जगह का निरीक्षण भी किया है. स्वीकृति मिलते ही बजट जारी कर पशुबाड़ा बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डोईवाला: 7 फरवरी को सीएम त्रिवेंद्र करेंगे पुल का लोकार्पण
उन्होंने बताया कि पशुबाड़ा बनाने के लिए गौलापार का चिन्हित स्थान आवारा पशुओं को रखने के लिए सबसे उत्तम होगा. उन्होंने कहा कि शहर वासियों को आवारा पशुओं से जल्द निजात मिलेगी.