हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को जल्दी गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. बुधवार देर रात से नवाबी रोड क्षेत्र में नगर निगम के बजट से सड़कों पर पैच वर्क करने का काम शुरू हो गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण भी किया और काम की गुणवत्ता परखी. साथ ही संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पैच वर्क अच्छे तरीके से होना चाहिए.
सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू: हल्द्वानी शहर के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों का कार्य जल्द पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. बारिश के समय में सड़कों पर गड्ढे होने के कारण आप जनता को दिक्कतें हो रही थी. इसलिए मॉनसून खत्म होते ही हल्द्वानी शहर की सड़कों को दुरस्त करने और गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त सड़कों का कार्य पूरा किया जाए. जिससे आम जनता को और बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.
ये भी पढ़ें: खस्ताहाल सड़कों का मरम्मत कार्य देखने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
पीडब्ल्यूडी को जारी की एनओसी: नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जितनी भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है, या नई सड़कों के लिए जो भी बजट आया है, उसका कार्य शुरू हो चुका है. जल्द से जल्द हल्द्वानी शहर की सड़कों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. नगर आयुक्त का कहना है कि वर्कशॉप लाइन में जितने भी रास्ते खराब पड़े हैं, उनको ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को एनओसी जारी कर दी गई है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग खस्ताहाल सड़कों को भी ठीक करने का काम शुरू कर देगा. नगर आयुक्त ने कहा है कि अगले 15 दिन के अंदर हल्द्वानी शहर की सारी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खस्ताहाल मार्ग दे रहे हादसों को दावत, सरकार को संगीत से जगा रहे व्यापारी, कहा- दोरंगी धामी सरकार