हल्द्वानी: कोरोना संक्रामक की लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार मास्क बताया जा रहा है. बाजारों में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट की पत्नी एडवोकेट पुष्पा भट्ट अपने हल्द्वानी आवास में इन दिनों मास्क बना रही हैं. उनका प्रयास है कि उनके द्वारा बनाए गए मास्क कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए निर्धन, असहाय और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके.
पुष्पा भट्ट ने बताया कि वो अपने बनाए मास्क को हल्द्वानी नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल को सौंप रही हैं. जिससे कि बीजेपी कार्यकर्ता लोगों तक मास्क पहुंचा सके. बता दें, कोरोना वायरस के चलते पुष्पा भट्ट होम स्टे कर रहीं हैं और घर बैठे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना भागीदारी निभा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को लॉकडाउन का पूर्ण पालन करना है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना है.
पढ़ें- बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने पर मिलेगी छूट, पहले करना होगा ये काम
गौरतलब है कि सांसद अजय भट्ट ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनी एक साल की सांसद निधि (₹ 5 करोड़) नैनीताल और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को सौंप दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने एक माह का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है.