ETV Bharat / state

कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट, कहा- उन्हें गैरसैंण पर बोलने का कोई हक नहीं - अजय भट्ट का कांग्रेस पर निशाना

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के फैसले को नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने पूछा कि इस फैसले से कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. गैरसैंण पर कांग्रेस को बोलने का कोई हक नहीं है.

nainital
कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:16 PM IST

नैनीताल: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के फैसले को बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने ऐतिहासिक बताया है. भट्ट ने कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला किया था. हमारी सरकार ने वादा पूरा कर दिया है. जहां तक स्थायी राजधानी बनाने की बात है तो राज्य सरकार इसको लेकर जल्द फैसला करेगी.

कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी द्वारा गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए कई बार विधेयक सदन में लाया गया, लेकिन हर बार कांग्रेस ने विधेयक को गिरा दिया. अब जब सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस को राजधानी के मामले में सवाल पूछने का कोई हक नहीं है.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने के बाद आ रही कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजधानी पर सवाल पूछने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी द्वारा कांग्रेस से कई बार गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया था. लेकिन कांग्रेस ने कभी जवाब नहीं दिया. अब गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया है तो विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

अजय भट्ट ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने कहा था कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएंगे. हमने वाे वादा पूरा कर दिया है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर जीओ जारी हो चुका है.

नैनीताल: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के फैसले को बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने ऐतिहासिक बताया है. भट्ट ने कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला किया था. हमारी सरकार ने वादा पूरा कर दिया है. जहां तक स्थायी राजधानी बनाने की बात है तो राज्य सरकार इसको लेकर जल्द फैसला करेगी.

कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी द्वारा गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए कई बार विधेयक सदन में लाया गया, लेकिन हर बार कांग्रेस ने विधेयक को गिरा दिया. अब जब सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस को राजधानी के मामले में सवाल पूछने का कोई हक नहीं है.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने के बाद आ रही कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजधानी पर सवाल पूछने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी द्वारा कांग्रेस से कई बार गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया था. लेकिन कांग्रेस ने कभी जवाब नहीं दिया. अब गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया है तो विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

अजय भट्ट ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने कहा था कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएंगे. हमने वाे वादा पूरा कर दिया है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर जीओ जारी हो चुका है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.