हल्द्वानी: सोमवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के आंवला गेट के पास मजदूरों के 14 झोपड़ियों में आग लग गई. जिसके कारण मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से मजदूरों की झोपड़ी में रखा राशन, कपड़े, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सभी मजदूर काम पर गये हुए थे, घर पर परिवार की महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. जिन्होंने घटना के दौरान किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप
एसओ सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है. जिला प्रशासन अपने स्तर से मजदूरों की सहायता के लिए काम कर रहा है. उन्होंने बताया आग से 14 झोपड़ियां राख हो गई हैं. फिलहाल आग से मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. उनके घर में रखा खाने पीने के साथ ही कपड़े, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, कई समाजसेवी मजदूरों की सहायता करने में जुटे हुए हैं.