नैनीताल: शहर में 10वीं मानसून मैराथन का आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. जिसमें 25 अगस्त को देश और विदेश के 800 से अधिक धावक प्रतिभाग करेंगे. मानसून मैराथन में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 50 हज़ार का नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. इस बार का थीम 'नो फॉर ड्रग्स' रखा गया है, ताकि युवाओं में बढ़ रही स्मैक और नशे की प्रवृत्ति को जड़ से खत्म किया जा सके.
पढ़ें:बच्चों से भीख मंगवाता था साधु, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पिछले 10 सालों से नैनीताल में मानसून मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह नैनीताल में आयोजित होने वाली मानसून मैराथन इस बार 25 अगस्त को होगी. इस दौरान देश और विदेश के करीब 800 से अधिक धावक प्रतिभाग करेंगे.
वहीं, भारत के सभी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक भी मैराथन में प्रतिभाग करने नैनीताल पहुंचेंगे. जिसके लिए आयोजक समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे मौके पर मैराथन से पहले 24 अगस्त को नैनीताल में माउंटेन बाइकिंग का भी आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें:लक्सर में खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार, प्रशासन सो रहा चैन की नींद
वहीं, प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए संस्था प्रतिभागियों के चेस्ट नंबर पर डिजिटल चिप लगाएगी, ताकि रेस खत्म होते समय किसी धावक के साथ बेईमानी न हो. ऐसे मौके पर कुमाऊं के दूरस्थ क्षेत्र बागेश्वर से भी 10 बच्चों को मैराथन में प्रतिभाग लेंगे. वहीं, प्रतियोगिता में करीब 30 दृष्टिबाधित छात्र भी प्रतिभाग करेंगे, जिसका पूरा खर्चा रन टू लीव संस्था द्वारा उठाया जाएगा.
इस मामले में आयोजक मंडल के अध्यक्ष ललित तिवारी का कहना है कि इस बार मैराथन की थीम 'नो फॉर ड्रग्स' रखा गया है, ताकि युवाओं में बढ़ रही स्मैक और नशे की प्रवृत्ति को जड़ से खत्म किया जा सके और युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित किया जा सके.