रामनगरः नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ बेटी पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी. पीड़िता की मां तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है. वहीं, पुलिस ने पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक टांडा मल्लू निवासी पीड़िता की मां ने एक युवक पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी. पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया पड़ोस के एक युवक ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने मामले पर तहरीर के आधार अभियोग पंजीकृत किया था. इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है.
कोतवाल रविकुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.