ETV Bharat / state

मोहित की आवाज सुन लोग छोड़ देते हैं रास्ता, 'सायरन बॉय' से हो चुका फेमस, देखें वीडियो

रामनगर का मोहित सायरन जैसी आवाज निकालने को लेकर चर्चाओं में है. मोहित हूबहू एंबुलेंस और पुलिस के सायरन की तरह आवाज निकालता है, जिसे सुन लोग रास्ते से हट जाते हैं.

Ramnagar Mohit verma
सायरन बॉय मोहित
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 9:54 AM IST

मोहित वर्मा निकालता है हूटर जैसी आवाज.

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक किशोर की आवाज सुनकर लोग रास्ते से हट जाते हैं. एक बार तो ऐसा लगता है, जैसे पीछे से कोई पुलिस या एंबुलेंस आ रही हो. जब लोग पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हैरान रह जता हैं, ये आवाज एक बच्चा निकाल रहा होता है. जी हां, रामनगर का मोहित अपने कंठ से हूबहू पुलिस के सायरन और एंबुलेंस की तरह आवाज निकालता है. यही वजह से उसके दोस्त मोहित को 'सायरन बॉय' के नाम से पुकारते हैं.

दरअसल, इन दिनों नैनीताल जिले के रामनगर में 12 वर्षीय मोहित वर्मा अपनी आवाज की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. मोहित की आवाज सुनकर लोग रास्ता छोड़ देते हैं. मोहित एंबुलेंस और पुलिस के सायरन की अलग-अलग आवाज निकालता है. जब मोहित सायरन की आवाज निकालता है तो सुनने और देखने वाले लोग हैरत में आ जाते हैं. उसके आवाज को सुनने के लिए भीड़ भी इकट्ठा हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पहुंच रही कुमाऊं की ऐपण कला, नैनीताल की बेटी हेमलता के हाथों की दिख रही कलाकारी

वहीं, मोहित ने बताया कि वो बचपन में पुलिस और एंबुलेंस की सायरन की आवाज को सुना करता था, जिसके बाद उसने भी नकल कर आवाज निकालनी शुरू की. धीरे-धीरे वो हूबहू सायरन की आवाज निकालने लगा. मोहित का कहना है जब वो आवाज निकालता है तो राहगीर रास्ता छोड़ देते हैं. मोहित कक्षा 7वीं का छात्र है और रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है. मोहित बड़ा होकर अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.
ये भी पढ़ेंः कबाड़ से संवर रहा पार्क, प्लास्टिक उन्मूलन का दिया जा रहा संदेश

मोहित वर्मा निकालता है हूटर जैसी आवाज.

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक किशोर की आवाज सुनकर लोग रास्ते से हट जाते हैं. एक बार तो ऐसा लगता है, जैसे पीछे से कोई पुलिस या एंबुलेंस आ रही हो. जब लोग पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हैरान रह जता हैं, ये आवाज एक बच्चा निकाल रहा होता है. जी हां, रामनगर का मोहित अपने कंठ से हूबहू पुलिस के सायरन और एंबुलेंस की तरह आवाज निकालता है. यही वजह से उसके दोस्त मोहित को 'सायरन बॉय' के नाम से पुकारते हैं.

दरअसल, इन दिनों नैनीताल जिले के रामनगर में 12 वर्षीय मोहित वर्मा अपनी आवाज की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. मोहित की आवाज सुनकर लोग रास्ता छोड़ देते हैं. मोहित एंबुलेंस और पुलिस के सायरन की अलग-अलग आवाज निकालता है. जब मोहित सायरन की आवाज निकालता है तो सुनने और देखने वाले लोग हैरत में आ जाते हैं. उसके आवाज को सुनने के लिए भीड़ भी इकट्ठा हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पहुंच रही कुमाऊं की ऐपण कला, नैनीताल की बेटी हेमलता के हाथों की दिख रही कलाकारी

वहीं, मोहित ने बताया कि वो बचपन में पुलिस और एंबुलेंस की सायरन की आवाज को सुना करता था, जिसके बाद उसने भी नकल कर आवाज निकालनी शुरू की. धीरे-धीरे वो हूबहू सायरन की आवाज निकालने लगा. मोहित का कहना है जब वो आवाज निकालता है तो राहगीर रास्ता छोड़ देते हैं. मोहित कक्षा 7वीं का छात्र है और रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है. मोहित बड़ा होकर अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.
ये भी पढ़ेंः कबाड़ से संवर रहा पार्क, प्लास्टिक उन्मूलन का दिया जा रहा संदेश

Last Updated : Apr 16, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.