हल्द्वानी: काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र से लापता व्यक्ति का गौला नदी से शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वनभूलपुरा पुलिस (Haldwani Banbhulpura Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक काठगोदाम थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी विनोद चंद्र तिवारी शुक्रवार से घर से लापता था, जहां परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार देर शाम गौला नदी में एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. शिनाख्त में शव की पहचान विनोद चंद्र तिवारी के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि विनोद चंद्र शुक्रवार से लापता थे, जिनकी वो तलाश कर रहे थे.
पढ़ें-हल्द्वानी के गौला नदी में डूबे दूसरे युवक का भी शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा
बताया जा रहा है कि विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसका इलाज भी चल रहा था. वनभूलपुरा थाना प्रभारी (Haldwani Banbhulpura Police Station) नीरज भाकुनी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.