रामनगर: रविवार देर रात को दो पक्षो में विवाद होने के बाद रामनगर इलाके में तनाव का माहौल हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने वाहन में आग भी लगा दी थी. वहीं कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब कहीं जाकर हालात को काबू में किया गया.
पुलिस ने बताया कि रविवार तीन दिसंबर देर रात रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के पास हिम्मतपुर ब्लॉक इलाके में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए थे. बढ़ते-बढ़ते विवाद इनता बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और पुराली के ढेर में आग भी लगा दी थी, जिसकी चपेट में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई थी.
पढ़ें- रुड़की में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, सुसाइड की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात ज्यादा खराब हो चुके थे, जिसके बाद आलाधिकारी भी मौके पहुंचे और आसपास के थानों से फोर्स को बुलाना पड़ा. तभी कही जाकर मामला शांत हुआ. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सोमवार को इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि गांव में रविवार रात को दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाके का माहौला काफी तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल किया. इस मामले में अभीतक एक ही पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव में किसी भी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि कुछ लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे है, जिस पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का मामला है.