ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक में अधिकारी गायब! उपाध्यक्ष ने जारी किया नोटिस - हल्द्वानी अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Haldwani Minority Commission Meeting अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब का पारा उस वक्त चढ़ गया, जब अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. इसके अलावा जो अधिकारी बैठक में शामिल हुए, वे आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे. ऐसे में जब योजनाओं की जानकारी मांगी गई तो वो नहीं दे पाए. जिस पर मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों को नोटिस किया.

Haldwani Minority Commission Meeting
अल्पसंख्यक आयोग की बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2023, 8:30 PM IST

हल्द्वानीः अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा ब्यौरा मांगा. बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं आए, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं दे पाए, जिस पर मजहर नईम नवाब ने फटकार लगाते हुए योजनाओं की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए.

Minority Commission Vice Chairman Mazhar Naeem Nawab
अल्पसंख्यक आयोग की बैठक

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों को सभी विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और लगातार उनकी मॉनिटरिंग को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. अधिकारियों को केंद्र और प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो, तभी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने चलाया सफाई अभियान, सरकार की योजनाओं से भी कराया रूबरू

उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय न होने से सरकार को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान होता है. सड़क का निर्माण जब पूरा हो जाता है, तब सीवर, पेयजल लाइन के लिए दोबारा सड़क की खुदाई की जाती है. उन्होंने लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम और एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त सर्वे कर आपसी समन्वय के साथ काम करें.

मजहर नईम नवाब ने कहा कि उनके पास कई तरह के शिकायतें आई है, जहां विभागीय अधिकारी शिकायतों का समाधान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में शिकायतों का समाधान न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी वो जल्द कार्रवाई के लिए निर्देश करेंगे. इस दौरान अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया गया.

हल्द्वानीः अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा ब्यौरा मांगा. बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं आए, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं दे पाए, जिस पर मजहर नईम नवाब ने फटकार लगाते हुए योजनाओं की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए.

Minority Commission Vice Chairman Mazhar Naeem Nawab
अल्पसंख्यक आयोग की बैठक

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों को सभी विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और लगातार उनकी मॉनिटरिंग को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. अधिकारियों को केंद्र और प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो, तभी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने चलाया सफाई अभियान, सरकार की योजनाओं से भी कराया रूबरू

उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय न होने से सरकार को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान होता है. सड़क का निर्माण जब पूरा हो जाता है, तब सीवर, पेयजल लाइन के लिए दोबारा सड़क की खुदाई की जाती है. उन्होंने लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम और एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त सर्वे कर आपसी समन्वय के साथ काम करें.

मजहर नईम नवाब ने कहा कि उनके पास कई तरह के शिकायतें आई है, जहां विभागीय अधिकारी शिकायतों का समाधान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में शिकायतों का समाधान न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी वो जल्द कार्रवाई के लिए निर्देश करेंगे. इस दौरान अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.