रामनगर: आज दर्जा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगर में सिंचाई की 22 जीर्ण-शीर्ण पड़ी नहरों को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी अपनी बात रखी.
उन्होंने रामनगर में सिंचाई में होने वाले कार्यों की रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ बैठकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने आबादी क्षेत्रों खुली कैनाल, जो दोनों ओर से खुली हैं, उन्हें बंद करवाने की बात कही.
पढ़ें- नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बता दें कि रामनगर में ऐसी कई नहरें हैं, जो अंग्रेजों के समय बनी हैं, मगर आज उनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है. इनमें से कई नहरें अपना अस्तित्व खोने के कगार पर हैं. रामनगर की 22नहरों से लाखों किसान खेतों की सिंचाई करते हैं. मगर आज ये नहरें जगह-जगह से टूट गयी हैं. बजट न होने से इन नहरों का कार्य लंबित है.
पढ़ें- ठंड के चलते अस्पतालों में बढ़ रहे अस्थमा, खांसी और जुकाम के मरीज, ऐसे रखें सेहत का ख्याल
दर्जा प्राप्त मंत्री अतर सिंह असवाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि रामनगर क्षेत्र की नहरों के लिए जल्द ही बजट पास करवाया जाएगा. जिससे ये नहर फिर से जीवंत होकर खेतों में सिंचाई का जरिया बनेंगी. राज्यमंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा जो किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे गलत हैं.