नैनीताल: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गैरसैंण मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर चुनावी वादा निभाया है. इसके साथ ही सरकार गैरसैंण के विकास के लिए कार्य योजना बना रही है.
नैनीताल में धन सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण में बजट सत्र भी होने जा रहा है, जो भाजपा सरकार की उपलब्धियों में एक है. इसके साथ ही सरकार 25 हजार करोड़ रुपए से गैरसैंण का विकास कर रही है. जो अगले 10 साल में गैरसैंण के स्वरूप को बदल देगा.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि विपक्ष का काम केवल सवाल खड़े करना है. क्योंकि कांग्रेस जब तक सरकार में थी, उनके द्वारा गैरसैंण को लेकर धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया. अब जब भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया है तो विपक्ष केवल सवाल खड़े कर रही है.