गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में नवस्थापित एक्स रे मशीन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता को अब सीएचसी में ही लाभ मिल सकेगा, उन्हें दूसरे अस्पताल और शहर नहीं जाना पड़ेगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे एवं पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा सात लाख की लागत की नई एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इस अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. लेकिन बहुत जल्द रिक्त पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस और किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि कानून का किया विरोध
उन्होंने अस्पताल के बनावट की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल बहुत ही बेहतर बना हुआ है, लेकिन एक्सरे मशीन की कमी थी. जिसे पूरा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को या मरीज को एक्स-रे की आवश्यकता पड़ जाए तो उन्हें जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल जैसी संस्थाओं में जाना पड़ता था. लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे पूरा किया, आगे में अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को लाने का प्रयास करुंगा.