ETV Bharat / state

गौला और नंधौर नदी में कल से शुरू होगा खनन, तैयारियां पूरी - राजस्व विभाग उत्तराखंड

गौला और नंधौर नदी से कल से खनन निकासी का काम शुरू होने जा रहा है. अवैध खनन रोकने के लिए खनन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. जीपीएस सिस्टम के माध्यम से नदी में खनन से जुड़े वाहनों की निगरानी की जाएगी.

mining start from gaula and nandhaur
हल्द्वानी न्यूज
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:50 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा खनन से राजस्व देने वाली गौला नदी और नंधौर नदी से आखिरकार एक महीने देरी से खनन का काम शुरू होने जा रहा है. शनिवार यानी कल से गौला नदी और नंधौर नदी में खनिज निकासी शुरू हो जाएगी. पहले दिन गौला नदी के दो खनन निकासी गेट खोले जाएंगे, जबकि नंधौर नदी के एक खनन निकासी गेट से उप खनिज निकासी का काम शुरू होगा. ऐसे में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

गौला और नंधौर नदी में कल से शुरू होने जा रहा खनन का काम.

प्रभारी वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि गौला नदी के 11 गेटों से और नंधौर नदी के 5 खनन निकासी गेट से खनन का कार्य शुरू होना है. लालकुआं विधायक नवीन दुमका और वन अधिकारियों की मौजूदगी में निकासी का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि बाकी अन्य गेटों को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया की जाएगी.

डीएफओ ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए खनन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. जीपीएस सिस्टम के माध्यम से नदी में खनन से जुड़े वाहनों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध खनन करेगा तो जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पता चल जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन चार शहरों की हवा पर रहेगी भारत सरकार की नजर, दीपावली पर बनाया 'खास' प्लान

गौर हो, कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी और नंधौर नदी से सरकार को करोड़ों का राजस्व की प्राप्त होता है. लेकिन जल स्तर ज्यादा होने और तकनीकी दिक्कत के चलते इस बार खनन का काम एक महीने देरी से शुरू हो रहा है.

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा खनन से राजस्व देने वाली गौला नदी और नंधौर नदी से आखिरकार एक महीने देरी से खनन का काम शुरू होने जा रहा है. शनिवार यानी कल से गौला नदी और नंधौर नदी में खनिज निकासी शुरू हो जाएगी. पहले दिन गौला नदी के दो खनन निकासी गेट खोले जाएंगे, जबकि नंधौर नदी के एक खनन निकासी गेट से उप खनिज निकासी का काम शुरू होगा. ऐसे में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

गौला और नंधौर नदी में कल से शुरू होने जा रहा खनन का काम.

प्रभारी वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि गौला नदी के 11 गेटों से और नंधौर नदी के 5 खनन निकासी गेट से खनन का कार्य शुरू होना है. लालकुआं विधायक नवीन दुमका और वन अधिकारियों की मौजूदगी में निकासी का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि बाकी अन्य गेटों को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया की जाएगी.

डीएफओ ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए खनन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. जीपीएस सिस्टम के माध्यम से नदी में खनन से जुड़े वाहनों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध खनन करेगा तो जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पता चल जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन चार शहरों की हवा पर रहेगी भारत सरकार की नजर, दीपावली पर बनाया 'खास' प्लान

गौर हो, कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी और नंधौर नदी से सरकार को करोड़ों का राजस्व की प्राप्त होता है. लेकिन जल स्तर ज्यादा होने और तकनीकी दिक्कत के चलते इस बार खनन का काम एक महीने देरी से शुरू हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.