रामनगर: खनन कारोबारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए खनन के तीनों गेट बंद कर दिए. बीते दिन एक ब्लैक स्कार्पियो चालक ने खनन व्यवसायी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गाड़ी में वन विभाग के कर्मचारी भी बैठे हुए थे. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद के बाद मामला सुलझ गया. इसके बावजूद वन कर्मचारियों ने खनन व्यावसायियों पर केस दर्ज करा दिया.
खनन व्यवसायियों ने क्रॉस तहरीर में कहा कि ब्लैक स्कार्पियो में कुछ लोग की वन कर्मचारियों के साथ अवैध वसूली करने की सूचना मिली. जिसके बाद गाड़ी को खनन व्यवसायियों द्वारा रोकने का प्रयास किया तो खनन व्यवसायी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. जिसके कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों द्वारा मामला सुलझा लिया गया.
इसके बावजूद वन कर्मचारियों ने खनन कारोबारियों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में हमला करने की रिपोर्ट लिखवाई. जिससे नाराज कारोबारियों ने आज खनन गेट बंद कर विरोध जताया. इसके साथ ही खनन कारोबारियों ने वन विभाग पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की.
पढ़ें- मसूरी: नगर पालिका ने मुर्गा बेच रहे व्यापारियों का काटा चालान
वहीं, खनन व्यवसायी संजय बिष्ट ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. जिसको मना करने पर वाहन चालक ने खनन व्यवसायी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद विभाग ने उल्टा ही उनके साथियों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया. उन्होंंने कहा कि झूठे मुकदमे वापस लिए जाए अन्यथा 5 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरने को मजबूर होंगे.