हल्द्वानी: कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाली गौला नदी में आखिरकार 3 महीने बाद खनन शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आज से खनन कार्य शुरू करवाया. अपनी मांगों को लेकर खनन कारोबारी हड़ताल पर हैं, इस बीच शासन ने नदी में खनन शुरू किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये. जिसके बाद आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को बीच खनन कार्य शुरू हुआ.
गौला नदी के 13 खनन निकासी गेटों से अप खनिज की निकासी होनी है. आज शीश महल और इंदिरा नगर खनन गेट पर कुछ खनन वाहन स्वामियों ने खनन किया. गौला नदी खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन कारोबारी हड़ताल पर हैं. खनन कारोबारी उप खनिज रॉयल्टी और वाहन फिटनेस को प्राइवेट हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर खनन कारोबारी पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. खनन विभाग और जिला प्रशासन के ऊपर खनन कार्य शुरू करने का भी दबाव है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज से खनन निकासी का कार्य शुरू करवा दिया है. बताया जा रहा कि आज पहले दिन करीब एक दर्जन के आसपास वाहन नदी में खनन ढुलान करने पहुंचे. पुलिस प्रशासन के मौजूदगी के चलते हड़ताली खनन कारोबारी विरोध नहीं कर पाए.
पढ़ें- उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन के 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्मानित, डिक्स ने कही ये बड़ी बात
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कुछ खनन कारोबारियों ने खनन कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा जो भी विरोध करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि खनन कारोबारी के हड़ताल के चलते तीन महीने बाद भी गौला सहित अन्य नदियों से खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते सरकार को भी करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है.